शराब पीने का परिणाम भाटी के पिता-पुत्र भुगत रहे है अस्पताल पहुंच कर

लुकवासा से भाटी लौट रहे पिता-पुत्र की बाइक तार फैंसिंग में जा घुसी, दोनो को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय किया रैफर

कोलारस - कोलारस थाना अंतर्गत आने वाले लुकवासा से लौट रहे दो बाइक सवार शराब के नशे में अनियंत्रित होकर तार फैंसी में जा घुसे और गंभीर घायल हो गए जानकारी के अनुसार बनवारी पुत्र मिश्री जाटव निवासी भाटी उम्र 55 वर्ष, परमाल पुत्र बनवारी निवासी भाटी जोकि अपने काम से लुकवासा गए हुए थे और अपने घर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में देहरदा बीयर बार के पास तार फैंसी में जा घुसे और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हाईवे एंबुलेंस द्वारा कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर होने के चलते दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म