फ्री फंगमा कैंप का समापन कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में वृक्षारोपण कर किया गया

कोलारस - कोलारस बच्चों की मांग पर युवती कुंचिका सिंघल की एक और सफल कार्यशाला फ्री फंगमा कैंप उत्कृष्ट प्रतिक्रिया जैसे सुलेख लेखन, हुला हूप, 3 डी कला और शिल्प, पेंटिंग सहित कई गतिविधियों की पेशकश की गई थी जिसका समापन समारोह कोलारस अस्पताल परिसर में शासकीय डॉक्टरों और बीएमओ अलका त्रिवेदी सहित अस्पताल कर्मीचारियों के साथ बच्चों ने वृक्षारोपण भी किया और उनके देख रेख की सभी ने जिमेदारी भी ली है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म