बीटगार्ड महेश भार्गव का दिल का दौरा पढ़ने से दुःखद निधन, अस्थि संचय शनिवार को

कोलारस - कोलारस के अटलपुर निवासी महेश भार्गव जोकि वर्तमान में गुना में रहकर वन विभाग में बीटगार्ड के रूप में सेवारत थे जिन्हे शुक्रवार की सुबह अपने गुना स्थित निवास से ड्यूटी पर रवानगी के दौरान रास्ते में दिल का दौरा पढ़ गया जिसकी सूचना के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय गुना ले जाया गया जहां चिकित्सको ने जांच के उपरांत श्री महेश भार्गव के निधन की सूचना दी महेश भार्गव के एक पुत्र एवं दो पुत्रियां है अपनी बीमार मां, पत्नि के साथ-साथ पुत्र की देख भाल स्वयं महेश भार्गव करते थे उनके निधन से परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है महेश भार्गव के दुःखद निधन की खबर सुनकर उनके समाज के लोग एवं रिस्तेदारो ने शोक संवेदना व्यक्त की है शोक व्यक्त करने वालों में रामनिवास भार्गव, रामेश्वर भार्गव, रघुवीर भार्गव, ओमप्रकार भार्गव कुम्भराज, देवेन्द्र भार्गव कैलवाड़ा, हरीश भार्गव कोलारस, सोनू भार्गव नगर पालिका गुना, हरिओम व्यास अशोकनगर सहित समाज के साथ साथ रिस्तेदारो ने श्री महेश भार्गव के दुःखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म