कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पचावली में मंगलवार को प्राचीन पुल धराशायी होने से तीन लोग पुल में गिरने की खबर आई थी जिसमें से दो लोग तेरकर बाहर निकल आये थे जिसमें एक युवक प्रभूराम आदिवासी का कोई पता नहीं चला 60 घण्टे से प्रशासन की टीम प्रभूराम आदिवासी को खोज में न काम रही परन्तु अभी भी खोज जारी है बता दे की शिवपुरी-अशोकनगर के साथ सैकड़ों गांव को जोड़ने वाला सिंध पर बना पचावली पुल अचानक ढेह गया और उसी के साथ पुल से पैदल निकल रहे तीन युवक पुल गिरने के साथ ही नदी में गिर गए थे उनमें से दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया पर लापता प्रभुराम आदिवासी को 60 घंटे से लगातार जारी प्रशासन एन.डी.आर.एफ. एस.डी.आर.एफ. की कोशिशे नाकाम रही वही 60 घंटे से लापता युवक के परिजनों ने टूटे पुल पर पहुंच हंगामा मचा दिया मौके था परन्तु मौजूद अधिकारियों ने भड़के परिजनों को समझा कर वापस लौटाते हुए टूटे पुल के दोनों ओर दीवाल चुनवा दी।