ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार से विधुत की लोड सेंटिंग प्रारम्भ, तहसील मुख्यालय पर तीन घण्टें बंद रहेगी विधुत सप्लाई

ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार से विधुत की लोड सेंटिंग प्रारम्भ, तहसील मुख्यालय पर तीन घण्टें बंद रहेगी विधुत सप्लाई 

कोलारस - कोलारस के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत मंडल द्वारा लोड सेंटिंग के चलते विधुत की कटौती शनिवार को आदेश मिलते ही काटना प्रारम्भ कर दी है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाली विधुत की सप्लाई में काफी कमी आयेगी अभी किस फीटर को यानि की किस गांव को कितनी सप्लाई कितने समय मिलेगी इसको लेकर विधुत मंडल जल्द ही कटौती का चार्ट तैयार करेंगा विधुत की मांग एवं उत्पादन में काफी अंतर होने के कारण विधुत मंडल के अधिकारियों द्वारा शनिवार से लाईट की कटौती ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारम्भ कर दी है। 

तहसील मुख्यालयों पर रविवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक विधुत की कटौती की जायेगी जिसका असर कोलारस एवं बदरवास पर भी देखने को मिलेगा लोड सेंटिंग का असर तहसील एंव जिला मुख्यालयों पर कितना पडेंगा उसके लिये हमें मंगलवार को कार्यालय खुलने तक आदेश की प्रति मिलने का इंतजार करना पड सकता है। 




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म