देवेन्द्र शर्मा, विशोक व्यास बदरवास - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बदरवास पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्राथाना में शनिवार की देर शाम बुड़ा डोंगर मार्ग ब्रह्राथाना में नाले में एक दिन का जन्मा हुआ नवजात बालक ग्रामीण जनों ने देखा जिसकी सूचना ग्रामीण जनों ने बदरवास पुलिस थाने को दी सूचना के तीन घण्टे के बाद बदरवास पुलिस के जबान घटना स्थल पर रात्रि 7ः30 बजे पहुंचे जबकी नवजात के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने 4-5 बजे दे दी थी ग्रामीण जनों के अनुसार एक दिन का नवजात बालक सम्भवता किसी आविवाहित लड़की ने अपना पाप छुपाने के उददेश्य से गांव के पास नाले में फेंका और पानी में फैंकने से नवजात की मौत होने की बात ग्रामीण जनों द्वारा बताई गई है घटना की सूचना के बाद ग्रामीण जनों का मेला घटना स्थल पर लग गया और पुलिस के लेट पहुंचने से ग्रामीण जनों में आक्रोष देखने को मिला देर शाम पहुंची पुलिस ने मोबाईल की रोशनी में नवजात के शव को अपनी सुपुदर्गी में लेकर बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां नवजात के शव का शव बिच्छेदन के उपरांत नवजात के शव को रविवार को दफनाया जायेगा।
Tags
बदरवास