अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दांगी की माता जी का दुःखद निधन

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दांगी की माता जी का दुःखद निधन
कोलारस - कोलारस अभिभाषक संघ के अध्यक्ष घुमनसिंह दांगी की पूज्यनीय माता जी रामकली पत्नी जसवंत सिंह दांगी चकरा वाले जिनका 77 वर्ष की आयु में शनिवार को दुःखद निधन हो गया श्रीमती रामकली दांगी जी का अंतिम संस्कार उनके ग्रह ग्राम चकरा में शनिवार की दोपहर किया गया अस्थि संचय का कार्यक्रम सोमवार की सुबह 09 बजे रखा गया है अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दांगी की पूज्य माताजी के दुःखद निधन पर कोलारस के अभिभाषकों सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है शोक व्यक्त करने वालों में घनश्याम पाठक अभिभाषक, शंकरलाल रावत अभिभाषक, मनीष दरवारी अभिभाषक, धर्मेंद्र चतुर्वेदी अभिभाषक, संतोष गौड़ अभिभाषक, जसप्रीत सिंह अभिभाषक, अजय रावत अभिभाषक, हरीश भार्गव अभिभाषक, राजेश शर्मा अभिभाषक, विनोद श्रीवास्तव अभिभाषक, भारतेंद्र लोधी अभिभाषक सहित कोलारस न्यायालय मैं प्रेक्टिस करने वाले सभी अभिभाषकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म