भाजपा नेता गोलू यादव ने बाढ़ पीड़ित आदिवासी मजदूरों को बांटे भोजन के पैकेट
कोलारस-गुना - अशोकनगर जिले में हो रही अधिक बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर थी इसलिए कल सिंध नदी किनारे रहने बाले अनंतपुर के आदिवासी परिवार के लोगो को प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से गांव खाली करा दिए थे और उन्हें देहरदा टोल टैक्स पर शिफ्ट कर दिया था पर उनकी भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई कई घंटे बाद जब युवा भाजपा नेता गोलू यादव बडेरा सरपंच को जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ देहरदा पहुचकर लगभग 40 से 50 आदिवासियों के लिए भोजन पैकिट वितरण किये
।