बामोर में वैक्सीन महा अभियान में ग्रामीणों में दिखा उत्साह

बदरवास - बदरवास जनपद क्षेत्र के ग्राम बामोर में बुधवार को टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत हुई जिसमें ग्राम बामौर के टीकाकरण केंद्र पर सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ दिखाई दी जिसमें युवा एवं बुजुर्ग उत्साह के साथ टीका लगवाने पहुंच रहे थे ग्राम के शासकीय माध्यमिक विद्यालय बमोर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर सचिव श्याम बाबू सोनी द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी जिसमें भोजन पानी एवं बैठने की व्यवस्था की गई थी बदरवास जनपद के अंतर्गत कुल 19 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे जिस पर 6000 वैक्सीन का लक्ष्य रखा गया था ग्राम बामोर में 300 का लक्ष्य था जिसमें 400 से अधिक वैक्सीन लगाई गई इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में ए एन एम जयश्री प्रधान सी एच ओ शीशराम ओला एवं शिवानी शर्मा का विशेष सहयोग रहा वैक्सीन महा अभियान में जागरूकता एवं केंद्र पर विशेष सहयोगी रहे जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर आशीष शर्मा जिन्होंने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया इस अवसर पर पंचायत सचिव श्याम बाबू सोनी सहायक सचिव दिनेश धाकड़ चितारा सचिव चंद्रभान सिंह यादव सीताराम ओझा बीएलओ बामोर शिव मोहन नामदेव बीएलओ वंदना शर्मा शिक्षिका गुनता सोनारे शिक्षिका ममता परिहार प्रधान अध्यापक देवकी जाटव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बामोर कांता केवट सहायिका विद्या बाई जाटव आशा कार्यकर्ता अनीता ओझा आशा सुपरवाइजर सरपंच प्रतिनिधि इंद्रसेन  बामोर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म