शिवपुरी - राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाईन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के संबंध मे संशोधित समय सारणी जारी की गई थी। जिसके अनुसार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु विकल्प 11 सितम्बर तक, ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती दो प्रति में डाउनलोड कर मूल दस्तावेजों से निकट के सत्यापन केन्द्र (शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी) में सत्यापन अधिकारी द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। पात्र/ अपात्र आवेदक सत्यापन केन्द्र पर ही सत्यापन एप पर 13 सितम्बर तक दर्ज किया जाएगा तथा रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूची एवं प्रवेश 16 सितम्बर तक प्राप्त करना होंगे तथा आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करना। प्रवेश लेते समय ही संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा मोबाईल एप के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिंग दर्ज 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक की जाएगी।
Tags
शिवपुरी