प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति हेतु दिव्यांग छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित

शिवपुरी - राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल Scholarships.gov.in पर शैक्षणिक वर्ष 2021-22 हेतु दिव्यांग छात्र-छात्राओं के भारत सरकार द्वारा संचालित प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किए जा चुके है कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निर्देश दिए है कि अधीनस्थ निकायों में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं के आवेदन समय-सीमा में ऑनलाइन पंजीयन कराते हुए छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शिका राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल Scholarships.gov.in पर उपलब्ध है दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने एवं संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आवेदनों को ऑनलाइन सत्यापित करने की अंतिम निर्धारित की गई है। जिसमें प्री मैट्रिक (कक्षा 9 एवं 10) ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर, संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11 से स्नातकोत्तर स्तर तक) ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तथा टॉप क्लास (भारत सरकार द्वारा चिन्हित संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थी) ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म