शिवपुरी - खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेष में संचालित 18 खेल अकादमियों के लिये युवा व प्रतिभावान 12 से 18 वर्ष के युवा खिलाड़ियों के लिये टेलेन्ट सर्च चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 1500 खिलाड़ियों का अगले चरण के लिए चयन किया गया जिले के समस्त विकासखण्डों से 1500 खिलाड़ियों द्वारा टेलेन्ट सर्च के दौरान अपने प्रतिभा का बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया गया पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने विकासखण्ड से अगले दौर में खिलाड़ियों को चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय टेलेंट सर्च के दौरान 24 अगस्त से 03 सितम्बर तक गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने आवश्यक सहयोग दिया संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के.धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 03 सितम्बर को जिला स्तरीय टेलेंट सर्च में विकासखण्ड षिवपुरी के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बालक/बालिका खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। जिसमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के.धौलपुरी ने जिला स्तरीय टेलेन्ट सर्च को सफलता पूर्वक सम्पन्न किये जाने पर गठित समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। जिन बालक/बालिका खिलाड़ियों ने टेलेंट सर्च में सभी 7 स्किल टेस्ट में तथा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप श्रेष्ठ प्रदर्षन किया है। उन खिलाड़ियों का चयन द्वितीय चरण में होने पर संभाग स्तरीय स्किल टेस्ट में शामिल होने हेतु सूचित भी किया गया है।
Tags
शिवपुरी