कोलारस थाना प्रभारी भदौरिया के सामने अवैध शराब, सट्टा, जुआ की चुनौती

कोलारस - कोलारस थाना प्रभारी आलोक भदौरिया ने कोलारस थाना प्रभारी के रूप में काम काज गुरूवार को संभाल लिया है कोलारस थाना प्रभारी ने पदभार संभालते ही पुलिस स्टाफ से परिचय करने के साथ ही जनता से जुड़कर जनता की समस्याओं को हल करने की बात कहीं थी चूकि भिण्ड, मुरैना की तुलना में कोलारस क्षेत्र में मारपीट, हत्या जैसे मामले तो बहुत कम है किन्तु हायवे होने के कारण दुर्घटनाओं के साथ-साथ लूट एवं चोरी की घटनाओं में विगत कई महिनों से बढ़ोत्तरी अवश्य हुई है कोलारस नवीन थाना प्रभारी आलोक भदौरिया ने थाने की कमान संभालते ही अपराध पर अंकुश एवं जनता का भरोसा जीतने की बात कही कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुये नवीन थाना प्रभारी अपराधों की जड़ जुआ, सट्टा, शराब पर अंकुश लगाने में कितने कामयाव होते है इसके लिये हमें नवीन थाना प्रभारी को इन चुनौतियों से निपटने के लिये कुछ समय का इंतजार करना होगा जनता की उम्मीदो पर नवीन थाना प्रभारी खरा उतरेंगे इसका आवश्वासन उन्होंने पदभार संभालते ही संकेत के रूप में दिये है।

नवीन थाना प्रभारी भदौरिया के सामने सबसे बड़ा कारण कोलारस की सीमा से हाईवे का होना साथ ही कोलारस के दोनो तरफ फोरलाईन को जोड़ने वाले चौराहों के कट गलत होने के कारण कोलारस नगर में आने-जाने के कारण अभी तक अनेक घटनाऐं हो चुकी है इन सब के साथ-साथ कोलारस एवं लुकवासा क्षेत्र में अवैध शराब बिचने के साथ -साथ अवैध रूप से सट्टा एवं जुऐ का कारोबार तितली के रूप में कोलारस के अनंतपुर पचावली के बीच काफी समय से चला आ रहा है इसके साथ-साथ कोलारस थाना क्षेत्र में अनेक स्थानों पर अवैध शराब का काला कारोबार एवं कोलारस नगर के कई मौहल्लों में सट्टे का कारोबार काफी समय से चला आ रहा है समाज की इन बुराईयों के साथ-साथ अपराध की घटना शराब, सट्टा, जुआ के कारण महिलाओं पर अपराध एवं चोरी के साथ-साथ मारपीट की घटनाऐं, दुर्घटनाऐं भी होती है यदि इन पर नवीन थाना प्रभारी रोक लगाने में कामयाव हो पाये तो अपराधों पर काफी अंकुश लग जायेगा।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म