कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कूनो नदी पर डैम बनाने के लिये टेंडर हुआ स्वीकृत कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि डीपीआर बनायेगी मेसर्स महाना वेन्चर्स भोपाल का टेंडर हुआ स्वीकृत और कहां कि किसानों के लिये लाभदायी सिद्ध होगा 3 वर्षों से बदरवास - कोलारस के बीच कूनो नदी पर सिंचाई हेतु वृहद सिंचाई योजना स्वीकृत हो इसके लिये विधायक रघुवंशी का प्रयास निरंतर जारी है जिसके एवज में जल संसाधन विभाग के ईएनसी ऑफिस भोपाल जाकर ईएनसी मदन डावर से कोलारस विधायक रघुवंशी ने मुलाकात कर टेंडर खुलवाये डी.पी.आर बनाने हेतु मेसर्स महाना वेन्चर्स भोपाल को यह कार्य सौंपा जा रहा है अगली बारिश के पहले संपूर्ण प्रोजेक्ट की (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) डी.पी.आर बनकर स्वीकृति हेतु आगामी कार्यवाही होगी इस प्रोजेक्ट को केंद्र की सिंचाई योजना में सितंबर 2019 मैं जुड़वाने में हमें सफलता मिल चुकी है इस योजना की स्वीकृति मिलने पर शिवपुरी, कोलारस, पोहरी, श्योपुर चार विधानसभाओं को सिंचाई हेतु नहरो द्वारा पानी मिलेगा इसकी अनुमानित लागत 6000 करोड़ रुपए है और सिंचाई का रकबा अनुमानित 1 लाख 40 हजार हेक्टेयर (7 लाख वीघा) होने का अनुमान है।
Tags
कोलारस