कोलारस - विधानसभा मुख्यालय कोलारस जहां बीते एक माह के अंदर एक दर्जन से अधिक यानि की एक दिन छोड़कर अगले दिन चोरी एवं लूट की घटनाओं से कोलारस क्षेत्र में भय का महौल बना हुआ है सितम्बर से लेकर अक्टुम्बर माह के मध्य की हम बात करें तो वेयर हाऊसों में दिवाल तोडकर चोरी की घटनाओं से लेकर शोरूम में चोरी की घटना, वैंक के अंदर चोरी की घटना के अलावा मंडी गेट के सामने लूट की घटना के साथ साथ अनेक बाइक चोरी की घटनाओं में कोलारस पुलिस उलझी हुई थी इसी बीच मंगलवार - बुधवार की रात्रि भडौता जाने वाले फोरलाईन चौराहे के पास लोडिंग बाहन में किराना सामग्री सहित नगदी चोरी की घटना घटित हो गई इसी क्रम में मानवीर कुशवाह की बाईक अज्ञात चोर चुरा ले गये बीते एक माह के अंदर एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं ने कोलारस के लोगो में भय का महौल पैदा कर दिया है कोलारस के लोग पुलिस अधीक्षक एवं स्थानिय विधायक से कोलारस थाने में पुलिस फोर्स, पुलिस बाहन बड़ाने के साथ साथ कोलारस नगर में रात्रि कालीन गस्त प्रारम्भ करने की मांग कर रहे है जिसके चलते वर्ष में सर्वाधिक लूट एवं चोरी की घटनाऐं बीते एक माह के अंदर हुई है उक्त घटनाओं से भयबीत लोगो में चोरो का भय कम हो सके कोलारस पुलिस थाना जहां लूट एवं चोरी की घटनाऐं जितनी एक वर्ष में होती थी उतनी घटनाऐं करीब सिम्बर एवं अक्टूम्बर माह में घटित हो चुकी है जिसके चलते गल्ला व्यापारियों से लेकर दुकानदारों एवं आम लोगो में अपराधियों से भय बना हुआ है लोगो को डर है कि आज उसके यहां घटना हुई है कल हमारा नम्बर न आ जाये।
कोलारस में घर के बाहर रखी बाइक हुई चोरी बाइक मालिक मानवीर कुशवाह ने बताया की घर के बाहर खड़ी हीरो डीलक्स बाइक एमपी-एमएफ 1904 को कोई अज्ञात चोर रात में ले उड़े।
कोलारस में बुधवार को कोलारस बाईपास स्थित भड़ोता पुल पर हुई रात में टेंपू चालक के साथ अज्ञात लुटेरों ने की लूट जानकारी के अनुसार टेंपू चालक शिवपुरी से देहरदा की ओर जा रहा था तभी कोलारस बाईपास भड़ौता पुल पर रात्रि में अचानक से टेंपू पंचर हो गया तो टेंपु चालक टैंपू में ही सो गया तभी कोई अज्ञात बदमाश आये जो टेंपू में दाल चावल पोआ के कट्टे भरे हुए थे गए ड्राइवर के अनुसार 50 हजार रुपए नगदी भी थे बदमाश पोआ के कट्टे छोड़ गए वाकी दाल चावल के कट्टे साथ ले गए घटना की जानकारी के बाद शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी
Tags
कोलारस