कोलारस में एक वारिश भी नहीं चला हाईवे पर डामरीकरण, मानीपुरा में घटिया पेवर्स ब्लॉक लगने के साथ ही जगह - जगह धराशायी

कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर करीब 6 माह पूर्व होली के आस पास कोलारस नगर में करीब पांच किमी की दूरी में पुराने हाईवे पर नवीन डामरीकरण कर रोड़ का निर्माण किया गया था इसके साथ ही रोड़ के दोनो तरफ लोहे के संकेतक गाड़े गये थे 6 माह के अंदर एक वारिस होते ही आधे संकेतकों का कोई अता-पता नहीं है इतना ही नहीं नगर में फोरलाईन का निर्माण निरस्त होने के बाद ठेकेदारा द्वारा नवीन डामरीकरण किया गया था उसकी हालत कोलारस में होटल फूलराज के सामने देखी जा सकती है जहां हाईवे में डम्बर की जगह हाईवे में कंकड एवं धूल उड रही है कोलारस में जिस ठेकेदार द्वारा नवीन डामरीकरण किया गया था उसी समय हमारे द्वारा जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को अर्ल्ट करने का कार्य किया था किन्तु समय पर जागरूक न होने के कारण कोलारस नगर में नवीन डामरीकरण डालने के बाद करीब एक दर्जन स्थानों पर गड्डे एवं वारिस में रोड़ सूक्ष्म तालाव जैसी कोलारस नगर में दिखाई देती है यह हाल कोलारस में डाली गई कमीशन खोरी की रोड़ का है।

मानीपुरा में पैट्रोल पम्प के पास लगते ही जगह जगह धराशायी हुये पेवर्स ब्लॉक

कोलारस - कोलारस के मानीपुरा में ठेकेदार द्वारा पेवर्स ब्लॉक लगाने का कार्य किया जा रहा था पेवर्स ब्लॉक लगने के पूर्व ही टूट रहे थे जिसकी सूचना कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी को हमारे द्वारा दी गई जिसके बाद कोलारस विधायक रघुवंशी ने पेवर्स ब्लॉक का कार्य देखने वाले विभाग को पत्र जारी कर उक्त पेवर्स ब्लॉक की जांच करने का निर्देश दिया जिसके बाद विभाग ने पेवर्स ब्लॉक में सीमेन्ट कम होने तथा पर्याप्त तलाई न होने की कमी के बाद ठेकेदार को गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया हमारी जागरूकता एवं विधायक रघुवंशी की तत्परता के चलते कोलारस नगर में हाईवे किनारे लगने वाली घटिया पेवर्स ब्लॉक से राहत मिल गई जिसका उदाहरण कोलारस के मानीपुरा में पैट्रोल पम्प के पास रोड़ के दोनो किनारे लगाये गये पेवर्स ब्लॉक स्वयं गवाही दे रहे है कि जगह जगह धसकने एवं टूटने के नजारे दिखाई दे रहे है कोलारस नगर सहित बदरवास, लुकवासा, देहरदा सड़क, पडोरा चौराहे के लोगो को कम से कम घटिया पेवर्स ब्लॉक लगने एवं धसकने से निजात मिल गई है जिसका उदाहरण कोलारस के मानीपुरा में देखने को मिल जायेगा शेष क्षेत्र को विलम्ब से ही सही किन्तु ग्राम पंचायत मौहना से बदतर नगर में फोरलाईन की जगह रोड़ का पेवर्स ब्लॉक लगने से चोड़ी करण आवश्य हो जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म