महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, जच्चा और बच्चे सभी स्वस्थ, डॉक्टर भी हैरान


बिहार के सिवान जिले के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है। इनमें तीन बेटी और दो बेटे हैं। सिवान में इस तरह का यह पहला मामला है। जन्म के बाद जच्चा और सभी बच्चे स्वस्थ हैं। सभी बच्चों को आईसीयू वार्ड में रखा गया है। महिला का नाम फूलजहां खातून है। वह शहर के वार्ड नंबर 28 के इस्माइल शहिद तकिया मोहल्ला निवासी मो. झुना की पत्नी है प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फूलजहां की शादी गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के अरना गांव में पांच साल पहले हुई थी। इससे पहले महिला की एक चार साल की बेटी है। फूलजहां खातून का पति पहले विदेश में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह घर पर ही रुका है और फिलहाल वो मजदूरी करता है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म