बूथ विस्तारक की बैठकों में शामिल होने पहुंचे विधायक रघुवंशी


कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि शुक्रवार को श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म शताब्दी वर्ष मैं संगठन विस्तार हेतु वूथ विस्तार योजना अंतर्गत विधानसभा कोलारस के शक्ति केंद्र बैडारी तथा राछी के बूथ क्रमांक 293, 297 पर बूथ विस्तार योजना के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे इसी बीच विधायक रघुवंशी ने ग्रामीणों की जन समस्याओं को भी सुना और उनका मौके पर ही निराकरण किया। 

वारिश के चलते क्षतिग्रस्त तालाबों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक रघुवंशी 

कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए तालाबो का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ हो चुका है जिसक विधायक रघुवंशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं साथ निरीक्षण किया जिनकी लागत 15 करोड़ 88 लाख है निरीक्षण करने पहुंचे विधायक रघुवंशी ने विसनहारी की टोरिया तालाब सहित अन्य तालाबों का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया इस दौरान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के साथ कोलारस मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, गुरूप्रीत सिंह चीमा, राम सडैया, गोलू रघुवंशी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म