कोेलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरनखेड़ी टोल टेक्स के पास अचानक चलती बस के पिछले दोनो पहिया निलक गये जानकारी के अनुसार बस कोलारस से आनंदपुर जा रही थी तभी रास्ते में पूरनखेडी टोल टैक्स को निकलते ही गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की शाम 4 बजे के लगभग सद्गुरु सेवा संस्थान ट्रस्ट आनंदपुर कि बस जो कोलारस से आनंदपुर जा रही थी तभी अचानक चलती बस के दोनों पाइए निकल गए इस बस में लगभग 30 से 40 लोग सवार थे इस हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई राहगीरों की मदद से सभी को बस में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Tags
कोेलारस