हरीश भार्गव, जयकुमार झा - रन्नौद - रन्नौद नगर में महाविद्यालय की भूमि पर कई वर्षों से लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा था, इस मामले में तहसीलदार ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस पर नोटिस जारी कर दिए गए थे ,और अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन का आदेश दिया था यदि ऐसा नहीं किया गया तो और लोगों की जमीन पर खड़ी फसल पर जेसीबी चलवा दी जाएगी, और आज सुबह ऐसा ही हुआ रन्नौद से करीब 2 किलोमीटर रन्नौद घिलौंदरा रोड पर सरकारी जमीन पर प्रशासन का अमला सुबह 9 बजे पहुंच गया, जिसमें 4 थानों की पुलिस बल और नगर पंचायत प्रशासन, राजस्व ,विभाग कृषि अधिकारी और महाविद्यालय के स्टाफ मौजूद था महाविद्यालय बनाने के लिए अभी 3 बीघा जमीन की आवश्यकता थी जिस पर प्रशासन ने खड़ी फसल पर जेसीबी चलवा दी अवैध कब्जा धारी खड़े-खड़े रोते रहे प्रशासन ने शक्ति से कब्जा हटाया ,जमीन पर गेहूं, धनिया की खेती हरी-भरी खेती लहला रही थी जिस पर प्रशासन ने जेसीबी चलाकर जमीन मुक्त करा दी,सरकारी जमीन पर कब्जा रिंकू पुत्र राम सिंह, रंजीत पुत्र राम सिंह, हरजिंदर कौर, चंपालाल पुत्र देवुआ के नाम शामिल हैं जिन्होंने कई वर्षों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर फसल खेती बाड़ी की जा रही थी,इस मौके तहसीलदार प्रेमलता पाल,सीएमओ विनय भट्ट,थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता।
साढे तीन करोड़ की लागत से रन्नौद में महाविद्यालय का भूमि भूमि पूजन के लिए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिला पट्टिका का उद्घाटन किया इसके बाद करीब 90 लाख रुपए की सीसी सड़क वार्ड क्रमांक 15 में प्रधानमंत्री सड़क से रंजीत सरदार के घर तक ,बिल्टोरा ग्राम में सीसी सड़क एवं तहसील कार्यालय तक सीसी रोड एवं नाली का भूमि पूजन किया गया का भूमि पूजन आदि कार्य जिनकी लगभग राशि 90लाख रूपये है। है,।
महाविद्यालय के लिए आवंटित जमीन के लिए बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे कि आप जमीन को खाली कर दें जिससे कॉलेज का काम चालू हो सके समय सीमा नोटिस की समय सीमा खत्म होने पर आज सुबह प्रशासन ने सख्ती से अतिक्रमण हटाकर कॉलेज प्रशासन को जमीन सौंप दी। -विनय भट्ट नगर पंचायत सीएमओ रन्नौद,
इसी जमीन से हमारी रोजीरोटी चल रही थी अब कैसे होगा गुजारा, अब हमारे पास कुछ नही बचा,प्रशासन कह रहा कि मदद करेगे,हमे आर्थिक मदद और रहने के लिऐ आबास दिलावा दिया जाये।- रंजीत सरदार।
भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन ने चलाया अभियान रन्नोद में महाविद्यालय की भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त
शिवपुरी - जिले में प्रशासन द्वारा माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा अनुविभागों के एसडीएम सहित सभी राजस्व अधिकारियों को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं राज्य स्तर पर भी लगातार इसकी समीक्षा की जाती है कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार रन्नौद में प्रशासन और पुलिस की टीम ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की है और रन्नौद में शासकीय महाविद्यालय की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है तहसीलदार रन्नोद प्रेमलता पाल ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय रन्नोद के लिए आवंटित हुई भूमि का ग्राम रन्नौद के भूमि सर्वे क्रमांक 2671/1 रकवा 2.07, 2671/2 रकवा 1.40, 2672/9 रकवा 0.60 है। इस भूमि पर रिकू पुत्र रामसिंह, रंजीत पुत्र रामसिंह, हरजिन्दर कौर, घम्पालाल पुत्र देऊआ का मकान बना है एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर खेती भी की गई थी। मौके पर गेहूं, धनिया और सरसों की फसल बोई गई थी। अतिक्रमणकारियों द्वारा सूचना उपरांत भी शासकीय महाविद्यालय रन्नौद को आवंटित हुई भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किए जाने पर तहसीलदार प्रेमलता पाल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी है।