हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव कोलारस - सरकार से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधुत मंडल पर किसानों के लिये फसल में पानी देने के लिये हर हाल में विधुत मंडल पर विधुत की सप्लाई एवं खराब ट्रान्सफार्मर तत्काल बदलने का निर्देश देे रहे है दूसरी तरफ विधुत मंडल के अधिकारी खम्बे तोड़कर कई किमी क्षेत्र की हाईटेंशन लाइन के तार चोरी होने से परेशान है चालू माह में देखा जाये तो कोलारस परगने में करीब आधा दर्जन अलग-अलग स्थानों से कई किमी क्षेत्र का हाईटेंशन लाइन का तार चोरी जान से विधुत महकमा काफी परेशान है आय दिन होती चोरियां ऊपर से तार की कमी और जनप्रतिनिधियों का दबाब आखिर विधुत महकमा फसल के लिये किसानों को कहां से उपलब्ध करायेगा विधुत की सप्लाई विधुत विभाग के गोपनीय सूत्रों पर विश्वास करे तो शंका की सुई विधुत विभाग के बिभिषण रूपी कर्मचारी अथवा विधुत विभाग के ही प्राईवेट विधुत ठेकेदारों पर जा रही है क्योंकि इनकी बिना जानकारी के कोई भी कितनी भी बड़ी चोर गैंग चालू सप्लाई के तार तोड़कर चोरी नहीं कर सकती।
33 केव्ही लाइन चोरी के संबंध में कोलारस एई द्वारा थाना कोलारस में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुये एफआईआर दर्ज कराई जिसमें बताया गया है कि वितरण केन्द्र कोलारस शहर के अंतर्गत मड़ीखेड़ा 33 के.व्ही. लाइन की चोरी होने की सूचना जगदीश लाजेंवार के द्वारा दी गई कि 28 जनवरी को खाटू श्याम होटल के पीछे रात्रि के समय 04 स्थान के 03 तार अज्ञात लोगो द्वारा काटकर चोरी कर लिये गये है जिससे विधुत विभाग को लगभग 50000/-रू. की क्षति हुई है इसी तरह की चोरी की बारदात लगातार हो रही है इसी क्र. में 19 जनवरी को कोलारस ग्रामीण के अंतर्गत गजेन्द्र ओझा लाइन अटेन्डर द्वारा जानकारी दी गई थी कि अज्ञात लोगो द्वारा 11 के.व्ही. राई आवादी लाइन का तार चोरी करने के आशय से लगभग 4ः10 बजे 03 नम्बर पोल टेकरी सरकार मंदिर के पास 01 नम्बर पोल वीर बाबा प्राचीन स्थान के पास सनवारा रोड़ पर तोड दिये गये जिसका भौतिक निरीक्षण किया गया इससे भी सरकार की संपत्ति को क्षति पहुंची है साथ ही सहायक प्रबंधक विधुत वितरण केन्द्र कोलारस ग्रामीण म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कम्पनी लिमिटेड भोपाल लाइन हेल्पर धर्मेन्द्र जाटव द्वारा बताया किया की कोलारस फोरलाईन क्रोसिंग से बेयर हाऊस जाट होटल कोलारस के सामने तक कुल 18 पोल तोड कर सभी पोलो के तीनो तार 13-14 जनवरी के दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जिसकी कीमती करीबन 80-90 हजार रू. सरकार की संपत्ति को लगातार हानि होती जा रही है और अज्ञात के मंसूवे और भी मजबूत होते जा रहे है 24 जनवरी को क्षेत्रीय लाइन कर्मचारी अशोक जाटव ने वितरण केन्द्र खतौरा में एक लिखित जानकारी दी गई जिसमें लिखा गया कि ऐंजवारा 11के.व्ही. आवादी विधुत लाइन फाल्ट होने पर जब लाइन की प्रेटोलिंग कर रहा था तो उसे वीरेन्द्र यादव ऐंजवारा के खेत में स्टेवायर काटकर 04 नम्बर पीसीसी पोल तोडकर 22 स्पान के तीनो तार लगभगत 04.75 किमी रेविट कंडक्टर ओ-3 वायर अज्ञात लोगो द्वारा चोरी कर लिये गये जिस कारण ग्राम ओडेरा, अलावदी एवं रामपुरचक ग्रामों की विधुत सप्लाई बंद हो गई थी जिससे कम्पनी को लगभग 1 लाख 75 हजार रू. की क्षति हुई है धर्मेन्द्र धाकड़ मीटर रीडर से मौका निरीक्षण कराने पर पता चला श्रीपुर आगदी फीडर से सुमैला एसआर पेट्रोल पम्प की टेपिंग के 500 मीटर विधुत लाइन के पीसीसी पोल को क्षतिग्रस्त कर विधुत लाइन के तार सहित अन्य सामग्री अज्ञात चोरी द्वारा चोरी कर ली गई है जैरे ट्रान्सफार्मर का तेल, पोल, तार सहित अन्य सामग्री 27 जनवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये है।