मप्र में नकबजनी की वारदात कर आए बदमाशों को झालावाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से करीब 70 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी जिले के सदर थाना इलाके के गांव बावड़ी खेड़ा के जंगल में माल का बंटवारा कर रहे थे। इसी दौरान थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से करीब 90 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना, दो किलो मिश्रित धातु, एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
झालावाड एसपी मोनिका सेन ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राजेंद्र कंजर पुत्र रामनारायण (25) झालावाड़, सुरेंद्र कंजर पुत्र अशोक (25) और अनीस कंजर पुत्र पारस (35) जिला राजगढ़ मप्र के रहने वाले हैं। दबिश के दौरान कुछ बदमाश फरार भी हो गए, उनकी तलाश की जा रही है। गिरोह के लोग दिन में सूने मकान और दुकान की रेकी कर उनकी पहचान करते और फिर रात को हथियार के साथ वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी यहां मप्र के आगर जिले के सर्राफा बाजार में दो दुकानों के ताले तोड़कर आए थे।