रन्नौद - रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम अकाझिरी में जुआ खेल पैमाने पर चल रहा है मुखबिर की सूचना पर अकाझिरी में एक जुआ के फड़ पर रन्नौद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की जिसमें 3 लोग गिरफ्तार कर लिए गए और पुलिस को देखकर मौके से भाग गए रन्नौद थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि मुझे बताया गया कि अकाझिरी में जुआ खेला जा रहा है मैं अपनी टीम के साथ दवस दी पुलिस को देखकर मौके से कुछ लोग भाग गए, भागने बालो के भी हमने नाम नोट कर लिया है और तीन लोगों को पकड़कर थाने ले कर आए इस पर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है मौके से ताश की गड्डी 2020 नगद बरामद किए गए है।
Tags
रन्नौद