कोलारस-अखिल भारतीय लोधी/लोधा अधिकारी-कर्मचारी संघ 'आलोक' ने कल विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन कर संगठन के सदस्यता अभियान का श्रीगणेश किया ! उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने वाग्देवी को माल्यार्पण कर संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की ! इस अवसर पर सर्वश्री पी.एस.लोधी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी (से.नि.),लालजीराम लोधी शिक्षक, कालूराम लोधी यूडीसी कृषि उपज मंडी (से.नि.), नीरज लोधी बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर, सुरेन्द्र सिंह लोधी शिक्षक, जगन्नाथ सिंह लोधी पंचायत सचिव ,दीपक लोधी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ! उक्त जानकारी देते हुए सुरेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि ज्ञान आधारित आज के विश्व में शिक्षा मानव विकास व समाज सुधार का सबसे सशक माध्यम है !इसी को ध्यान में रखकर आलोक के प्रणेता व मार्गदर्शक माननीय लोकेश लिल्हारे एडीशनल जीएसटी कमिश्नर भोपाल के नेतृत्व में संगठन ने गाँव मोहल्ले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक समाज में शिक्षा की अलख जगाई है ! उनके द्वारा 'छू लो आसमान, किसने रोका है' संस्थान व 'आलोक एप' के माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है, वहीं 'नवोदय जागृति अभियान' के अंतर्गत ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र-छात्राओं के कैरियर की मजबूत नींव रखने के उद्देश्य से नि:शुल्क नवोदय कोचिंग, टेस्ट सीरिज व अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है ! आलोक संघ के माध्यम से जिले के पिछोर, करैरा विकासखंडों में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु नि:शुल्क कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं ! हाल ही में आलोक की पिछोर इकाई द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा संपन्न कराई गई थी और चयनित प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को भोपाल सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया !आलोक पिछोर की इन नवाचारी पहलों को प्रदेश स्तर पर सराहना मिली है ! शिवपुरी जिले के लोधी समाज के सभी अधिकारी-कर्मचारी बंधुओं से अपील है कि वे आलोक की सदस्यता ग्रहण करें ,ताकि संगठन को मजबूत कर शिक्षा प्रसार गतिविधियों को और मजबूती दी जा सके !
Tags
कोलारस