कोलारस के ढेंकुआ में दो दिन से लापता बादाम की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाये हत्या के आरोप

जयकुमार झा कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढेकुआ में 2 दिन से लापता एक वृद्ध की लाश मिली परिजनों द्वारा वृद्ध की हत्या की आशंका जताई जा रही हैं बताया जा रहा है कि मृतक को मारने से पहले घसीटा गया फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

मृतक की जानकारी-रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ढेंकुआ के स्कूल के पास स्थित सरसो के खेत में बादाम सिंह उम्र 55 साल पुत्र प्रीतम सिंह लोधी निवासी गिल्टौरा गांव की लाश मिली है मृतक 1 जनवरी से घर से गायब था जिसकी 3 जनवरी की सुबह सरसों के खेत में लाश मिली बताया गया है कि मृतक की पीठ पर घसीटने के निशान हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर उसकी लाश खेत में फेंक दी है मृतक 1 जनवरी की शाम 6 बजे अपने घर से गायब था परिजनों ने 2 फरवरी को शाम के समय उसकी गुमशुदगी की सूचना रन्नौद थाने में दी थीे मृतक के परिजन और ग्राम के लोग उसकी तलाश कर रहे थे तो ढेकुआ की आदिवासी बस्ती के समीप एक सरसो के खेत में उसकी लाश मिली इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा बनाकर उसे बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र पीएम के लिए भेजा जानकारी के अनुसार मृतक ने आदिवासियों की बस्ती में रात को मुर्गा पार्टी की परिजनों ने इस घटना में हत्या का संदेह का आरोप लगाते हुये रन्नौद अकाझिरी रोड पर जाम लगा दिया और मामले में सीधे नाम दर्ज एफआईआर की मांग करने लगे पुलिस ने बडी मस्ककत से जाम खुलवाया पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि बादाम सिंह की मौत कैसे हुई है फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

 2 दिन पहले से लापता युवक की तालाब के पास मिली लाश

रन्नौद  थाना अंतर्गत ग्राम गिल्टौरा  के युवक 2 दिन पहले से अपने घर से लापता हो गया था परिजनों ने उसको आसपास स्थानों पर ढूंढा लेकिन नहीं मिला इसके बाद बीते श्याम को परिजनों ने रन्नौद थाने में बादाम सिंह लोधी की गुमशुदगी  थाने में दर्ज कराई ,इसके बाद पुलिस जुड़ गई  छानबीन करती रही। सुबह ग्रामीणों ने बताया कि मिडिल स्कूल के पीछे सरसों के खेत में एक युवक की लाश पड़ी हुई है आवाज सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता पहुंचे परिजनों को सूचना पर मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल के बाद बादाम का पीएम करा कर जांच शुरू कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म