हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस नगर परिषद का चुनाव कब होगा शायद इसका जबाब कम से कम कोलारस में तो किसी के पास नहीं होगा किन्तु नगर परिषद अध्यक्ष की हम बात के तो भाजपा में एक दर्जन उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवार ऐसे है जोकि नगर परिषद अध्यक्ष बनने के लिये पूरी तागत झोकने में पीछे भला रहने वाले कहां है इनमें से एक पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष पुनः अध्यक्ष नोमीनेट होने के लिये भोपाल में पूर्व पार्षदों के साथ बीते दो दिनों से धरने पर बैठे हुये है वही दूसरे भाजपा के ही सर्वण वर्ग से उम्मीदवारी जताने वाले भाजपा नेता सामान्य नगर परिषद अध्यक्ष सीट होने पर पूरी तागत झोकने में भला पीछे रहने वाले कहां है पूर्व चुनाव में लाखों रूपये खर्च कर अच्छी खासी टक्कर देने वाले नेताजी ने गुरूवार को अपने निवास के सामने लोगो को कोरोना वायरस से बचने के लिये हजारों सेनेटाईजर की डिब्बी बांट दी।
कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष के लिये पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे पूर्व पार्षदों के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह दांगी के निवास पर प्रदेश के कई अन्य पूर्व अध्यक्षों के साथ धरने पर बीते दो दिनों से बैठे हुये है धरने पर बैठे पूर्व अध्यक्षों की मांग है कि जिस प्रकार पंचायतों में प्रधान के रूप में पूर्व सरपंच एवं अध्यक्षों को सरकार द्वारा आगामी आदेश तक नियुक्त किया है उसी प्रकार नगर निकाय में भी सरकार द्वारा पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षदों के रूप में सरकार को कमेटी नियुक्त करना चाहिये इसी को लेकर प्रदेश भर के पूर्व अध्यक्ष कई दिनों से मंत्री के बंगले पर धरने पर बैठे हुये है दूसरी तरफ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया जोकि पूर्व में नगर परिषद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड चुके है सामान्य सीट होने पर भाजपा से सर्वण एवं निष्ठावान कार्यकर्ता होने के कारण टिकिट की आस लगाये बैठे है उसी के चलते वह जब भी मौका मिलता है पार्टी के कार्यक्रमों से लेकर जनता के बीच किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होने से पीछे नहीं रहते उसी का उदाहरण गुरूवार को देखने को मिला जहां अपने निवास के सामने खैमरिया एवं पार्टी के भाजपा नेताओं द्वारा खैमरिया की ओर से हजारों सेनेटाईजर कोलारस नगर के लोगो को निःशुल्क वितरित किये कुल मिलाकर कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष के लिये जहां पूर्व अध्यक्ष शिवहरे मंत्री के बंगले पर धरना देकर पंचायत की तरह नगर परिषद अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग पर डटे हुये है तो वहीं पार्टी से लेकर जनता का ध्यान खीचने के उददेश्य से विपिन खैमरिया कोरोना से बचाव के वहाने सही सेनेटाईजर वितरण कार्यक्रम के सहारे भाजपा से टिकिट की आस सामान्य सीट होने की उम्मीद लगाये हुये है।