कोलारस - भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया के निवास के सामने कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगो को सेनेटाईजर के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से गुरूवार को हजारों सेनेटाईजर वितरण किये गये सेनेटाईजर वितरण के कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया, वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव सहित वरिष्ठ भाजपा नेता पदम जैन, विधायक प्रतिनिधि राम सडैया, मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, समाज सेवी नीरज खैमरिया के द्वारा माक्स एवं सेनेटाईजर कोलारस नगर के लोगो को गुरूवार को वितरित किये गये।
नगर के एबी रोड बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित निवास पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विपिन खेमारिया ने किया मास्क एव सैनिटाइजर का वितरण मीडिया को जानकारी देते हुए खैमारिया ने बताया की देश मे कोरोना की तीसरी लहर में देश में कोरोना संक्रमित तीन लाख से अधिक मरीज आ रहे है और 1 हजार से अधिक मरीजों की देश मे रोज मौत हो रही है हम सबको कोरोना से डरना नहीं है कोरोना से लड़ना है पहली व दूसरी लहर में मास्क व सेनेटाइजर आसानी से नही उपलब्ध हो रहे थे पर अब आसानी से मास्क व सेनेटाइजर बाजार में उपलब्ध है पर सक्षम व्यक्ति तो बाजर से खरीद सकता है पर हमारे आसपास रहने बाले ग्रामीणजन मीडियम व्यक्ति जो खरीदने में सक्षम नही है उन सभी के लिए मेरे द्वारा 15 हजार सेनेटाइजर का वितरण किया जाएगा जिसकी शुरुवात आज से कर दी गई हे ओर कल से स्कूलों पर पहुचकर बच्चो को वितरण किए जाएंगे सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण प्रतिदिन किया जाएगा और अगर आगे भी जरूरत पड़ी तो और भी सैनिटाइजर मंगाकर नगर में वितरण किए जाएंगे इस बीच गुरूवार को सेनेटाईजर एवं माक्स वितरण के कार्यक्रम में भाजपा नेता, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे जिनमें अनिल विजरौनी वाले, दीपक चौवे भाजपा नेता कोलारस, मोनू प्रधान पत्रकार, संजय शर्मा पत्रकार, अखिलेश भार्गव भाजपा नेता सहित अनेक लोग सेनेटाईजर माक्स वितरण के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे।