जयकुमार झा रन्नौद - बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत कुटवारा में वोट काउंटिंग को लेकर गड़बड़ी का आरोप सरपंच प्रत्याशियों द्वारा अधिकारियों पर लगाया गया है आरोप काउंटिंग दिन के दोनों पक्षों में काफी तनाव बढ़ गया था बाद में अधिकारियों ने आनन-फानन में फाइनल गणना की बात कह कर पेटीओं को बंद कर दी गई थी, घटना के दौरान प्रत्याशी ओमप्रकाश वा दुर्जन सिंह दोनों पक्षों में विवाद होने की स्थिति को देखते हुए, इसी स्थिति में पीटरसन अधिकारी ने पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाकर दुर्जन सिंह के एजेंटों को पुलिस ने उठाकर थाने में बंद कर दिया है, स्थिति बिगड़ते देख अधिकारियों ने 1 पेटी की रिकाउंटिंग करने के बाद दो पेटियों को बंद कर दिया, कहा कि बाद में फाइनल रिजल्ट दिया जाएगा ,जिसमें दुर्जन सिंह ने आरोप लगाया है कि मेरे 16 मतपत्र काउंटिंग में से गायब हो गए इस बात को लेकर विवाद की स्थिति बन चुकी थी ओमप्रकाश और दुर्जन सिंह के बीच मात्र 6 वोट का अंतर बताया गया था जिसमें ओम प्रकाश की जीत मानी जा रही है लेकिन दुर्जन सिंह इस बात को लेकर अड़े हुए थे कि रिकाउंटिंग तीनों पेटियों की जाए, जिसमें मुझे 25 वोट बढने की संभावना है। इसको लेकर बीते रोज रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार रन्नौद को एक आवेदन भी दिया गया है कि पुनरू री काउंटिंग की जाए जिससे मामाला सबके सामने आना चाहिए। मामले की सूचना कलेक्टर शिवपुरी को अवगत कराया है। लेकिन ऐसा नियम में ना होने की बात कलेक्टर ने कही है । हार मानकर दुर्जन सिंह आज हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे हैं दो दिन बाद फेसला सुनाया जायेगा कि रिकाउटिंग की जाय या नही।
एजेंट भास्कर लोधी ने बताया है कि अधिकारियों की मिलीभगत के कारण यह सब हमारे साथ हुआ है मैं एजेंट था लेकिन हम लोगों को किसी प्रकार की कुछ भी जानकारी नहीं दी। हमको मात्र 6 वोट जीतने के लिए चाहिए थे जिसमें 2 पेटी रि काउंटिंग के लिए शेष थी हमारे साथ मारपीट की और जबरदस्ती पेटियों को बंद कर कर बदरवास लेकर चले गए।।
1. कुटवारा से सावित्री बाई लोधी की ओर से मेरे पास एक आवेदन आया ,रिकाउंटिंग के लिए लेकिन ऐसा होता नहीं है मौके पर पीटरसन अधिकारी की जो रिपोर्ट होगी उसी को मान किया जाएगा-अरूण सिंह गुर्जर रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार रन्नौद।
2. वोटिंग के समय बड़ी धांधली अधिकारियों की चली है जहां हमारे एजेंटों को बाहर निकाल दिया गया प्रत्याशियों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है पेटियां बंद कर बदरवास ले गए अभी तक हमारे यहां का चुनाव का रिजल्ट पेंडिंग पड़ा है-रू भारत लोधी सरपंच प्रत्याशी ग्राम पंचायत कुटवारा।
3. विपक्ष वाले जो हम पर आरोप लगा रहे हैं वो गलत है कि चुनाव जीत गए है प्रशासन के सामने काउंटिंग हुई थी लेकिन वह लोग मानने को तैयार नहीं हुए है। पीटरसन अधिकारी से सेटिंग की जो बात कर रहे हैं वह सरासर गलत है एसडीएम कोलारस और तहसीलदार मौके पर थे उन्हीं के सामने काउंटिंग की गई है -
ओम प्रकाश लोधी ग्राम पंचायत कुटवारा।
Yaha pr bahut badi dhokhadhadi huyi h
ReplyDeleteKyu tum the kya kurwara
ReplyDelete