कोलारस के अकाझिरी में पारिवारिक परिस्थितियों के चलते युवक लगाई फांसी

कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम अकाझिरी में पारिवारिक परिस्थितियों के चलते 27 वर्षीय युवक कल्ली उर्फ ब्रजेश पुत्र परमाल सिंह कुशवाह ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय युवक कल्ली लोडिंग गाड़ी चलाता था रात में वह अपने घर आया और मां ने बहन को खाना देने की बात कही इसके बाद मां शौच करने चली गई जिसके बाद उक्त युवक बृजेश कमरे में गया और अंदर से कुंदी लगाकर उसने फांसी लगा ली और बहन रोती चिल्लाती रही लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने अपने दूसरे भाई दीपक को बताया दीपक ने झांककर देखा तो ब्रजेश फांसी के फंदे पर झूल चुका था उक्त युवक की पत्नी इंदौर में रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म