गर्लफ्रेंड के गम में युवक ने लगा ली फांसी, पढ़ें सुसाइड नोट में क्या लिख गया

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर जान दे दी पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है इसमें लिखा कि गर्लफ्रेंड की कोई गलती नहीं है उसने मेरे साथ कोई बुरा नहीं किया है सुसाइड नोट में किसी सहदेव भार्गव का भी जिक्र किया गया है।

पुलिस के अनुसार रेत ठेकेदार के यहां रॉयल्टी काटने‎ का काम करने वाला कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल खटीक (23) करैरा का रहने वाला था वह शिवपुरी में ही रहता था शहर की गायत्री कॉलोनी में साथी देवेंद्र यादव के किराए के कमरे पर उसने‎‎ फांसी लगा ली।‎ 
देवेंद्र ने बताया कि हमारा ऑफिस सर्किट हाउस रोड पर है। 23 जून की सुबह‎ 11.12 बजे अनिल ने कहा- मैं तेरे कमरे पर चलता हूं,‎ वहीं पर नहाकर आराम करूंगा।‎ वह उसे कमरे पर छोड़कर ऑफिस लौट आया। 

रात 8 बजे कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था कमरे में गया तो छत के पंखे‎ से रस्सी का फंदा गले में बांधकर‎ अनिल लटका था मकान‎ मालिक रामस्वरूप रावत और‎ उनका बेटा भी आ गए उन्होंने‎ देखा तो अनिल की मौत हो चुकी‎ थी इसके बाद पुलिस और अनिल के परिवार को सूचना दी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्रेम त्रिकोण का मामला है गर्लफ्रेंड उसका बचपन का प्यार थी अब वह किसी और को चाहने लगी है। 

वहीं मृतक के भाई दीपक का कहना है कि ढाई महीने पहले ही वह करैरा से शिवपुरी आया था। भाई का आरोप है कि जिस लड़की के चक्कर में उसने जान दी है वो उसका फायदा उठा रही थी। लड़की करैरा में ही रहती है। दोनों स्कूल समय से साथ थे। पता चला है कि लड़की की नजदीकियां पिछौर के सहदेव भार्गव से बढ़ गई थीं, जिस वजह से भाई उखड़ा-उखड़ा रहता था। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म