बदरवास - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास विकास खण्ड के बड़ोखरा पंचायत में करोड़ों की लागत से बना तालाब अधिक वर्षा होने से फूट गया था जिसकी बजह से करोड़ों शासकीय पैसा पानी मे बह गया और वह पानी गरीब आदिबासियों के खेत की सफल को भी वहा ले गया दोपहर से बड़ोखरा तालाब के पास ही आदिबासियों कि बस्ती है जिसे चरनोई के नाम से जाना जाता है।
उसी तालाब में चरनोई गांव के ग्रामीण निवासी चेतू आदिबासी पुत्र भंवर आदिबासी की तालाब के टूटने से बने गड्डों में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई जिसकी लाश गुरुबार प्रातः 6 बजे तालाब में तैरती मिली गांव के ही ग्रामीणों शैतान सिंह यादव आनन्द शर्मा मुंशी आदिबासी आदि ने थाने में सूचना देकर पंचनामा तैयार कर लाश को पी एम के लिए लाएं बड़ोखरा तालाब फूटने से पानी के तेज बहाव जहां सिंचाई विभाग का करोड़ो रूपये बर्बाद हो गया बही किसानों की मेहनत की लाखों की फसल भी तबाह हो गई और उसी तालाब में आदिबासी किसान की डूबने से मौत हो गई।
Tags
badarwas