आयुष्मान से हुआ केन्सर पीड़ित शंकरगढ़ के आदिवासी का निःशुल्क इलाज-kolaras

पीड़ित की पत्नी को सलाह देते डॉ विवेक शर्मा
कोलारस अस्पताल प्रबंधन का रहा विशेष सहयोग

कोलारस-विगत एक माह पूर्व कोलारस जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम संकर गड के मुन्ना पूत ग्यारशी आदिवासी उम्र 40 बर्ष को तम्बाकू और शराब की बुरी आदत से मुंह मे छाले की शिकायत हो गयी थी। जब वह उसके उपचार के लिए कोलारस अस्पताल में डॉ विवेक शर्मा से मिला तो उन्होंने उसकी कैंसर की निःशुल्क जांच जिला अस्पताल भेजी। जब उसे मुह का कैंसर होने की पुष्टि हुई तब आर्थिक संकट को देखते हुए उक्त सहरिया आदिवासी की मदद हेतु स्वास्थ्य प्रबन्धन कोलारस के मुखिया विवेक  पचौरी के निर्देशन में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर निशा तिर्की द्वारा अविलंब उक्त आदिवासी का आयुष्मान कार्ड बनवाने की पहल की गई।जिससे उसकी सर्जरी व पूर्ण इलाज कैंसर हॉस्पिटल ग्वालियर केन्सर पहाड़ी में सम्पन्न हुआ। जिसमें उसे कोई भी आर्थिक परेशानी नही हुई।

जब हमारे सम्बददाता ने पीड़ित की पत्नी से चर्चा की तो उसने सभी अस्पताल प्रबंधन कोलारस का आभार व्यक्त करते हुए आयुष्मान कार्ड को शासन की जेवनदायनी योजना बताया और कहा कि सभी को आयुष्मान योजना का लाभ लेना चाहिए।

इनका कहना है - आयुष्मान योजना शासन की बहुत ही उपयोगी योजना है इससे गरीबो का इलाज निःशुल्क होता है सभी को इसका लाभ मिले इसके लिए हम सहयोग को तैयार है-डॉ विवेक शर्मा


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म