कोलारस - कोलारस शहर में अनाज मंडी से फसल बेच कर बाजार में राशन खरीद रहे किसान का पैसों से भरा बैग अज्ञात बदमाश ने उडाया किसान ने बताया कि उस बैग में ढाई खाल रूपये रखे हुये थे घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई उक्त घटना की षिकायत किसान द्वारा पुलिस थाना कोलारस में दर्ज कराई गई।
मंडी में सरसों की फसल बेचकर राशन खरीद रहा था किसान -
मिली जानकारी के अनुसार कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदार थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार रघुवंशी शुक्रवार को कोलारस अनाज मंडी में अपनी सरसों की फसल बेचने आया हुआ था उसने 39 कुंटल सरसों की फसल बेची थी फसल बेचने के बाद किसान राजकुमार रघुवंशी को व्यापारी ने ढाई लाख रुपए दिए थे जोकि किसान ने बैग में रख लिये थे और वह नगर के बाजार में बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित राशन की दुकान से राषन खरीदने लगा और खरीदने के बाद वह खरीदे हुये राशन को अपने ट्रेक्टर में चड़वाने लगा और पैसों से भरे बैग को पास खड़ी बाईक पर टांग दिया इसी दौरान किसी अज्ञात बदमाश ने बाइक पर टंगे बैग जिसमें किसान के ढाई लाख रूपये रखे हुये थे उसे निकालकर वहां से रफू चक्कर हो गया।
घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद -
अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी की इस वारदात की घटना पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई उक्त सीसीटीवी वीडियो में एक बदमाश पैसे का बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है।
थाना प्रभारी का कहना है कि -
किसान अपनी सरसों की फसल बेचकर ढाई लाख रूपये लेकर बाजार में राषन खरीदने आया हुआ था और अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किसान के पैसे चोरी कर लिये गये है किसान ने पैसे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है सीसीटीवी के फोटिज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है।
0 comments:
Post a Comment