कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तीन ग्राम पंचायतों पर चुनाव होना है अभी तक इन पंचायतों में सरपंच के पद रिक्त थे जिसके चलते अब यहां चुनाव हो रहा है जिसका नामांकन फार्म भी दाखिल कर दिये गये है जिन पंचायतों में चुनाव होना है वह इस प्रकार से है ग्राम पंचायत खांेकर, मोहराई, अटारा इन पंचायतों में सरपंच पद के लिए कुल 25 लोगों ने अपने नामांकन भरे थे इन सभी नामांकनों की समीक्षा की गई जिसके बाद समीक्षा के दौरान 9 अव्यार्थियों ने अपने नामांकन बापिस ले लिए जिसके चलते अब कुल 16 अभ्यार्थी इस चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमाऐंगे।
05 जनवारी को होना है मतदान
बता दे कि कोलारस जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर ज्योति लक्ष्यकार है जिन्होंने बताया कि पंच पद के लिए 206 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 9 आवेदन वापस ले लिए गये है तथा 197 शेष रहे एवं 187 निर्विरोध हो गए पांच जगह वार्डो में पंच पद का चुनाव होगा जिनमें वार्ड नंबर 10 ग्राम डेहरवारा, वार्ड नंबर 2 ग्राम गढ़, वार्ड नंबर 4 ग्राम गढ़, वार्ड नंबर 6 ग्राम गढ़ तथा वार्ड नंबर 14 ग्राम गढ़ में चुनाव होना है जिसमें आगामी 5 जनवरी को मतदान के साथ चुनाव होगा उसके बाद इनका भाग्य का फैसला होगा।