युवक अपने दोस्त से नहीं कर सकता था शादी, इसलिए कर लिया सुसाइड



इंदौर के राऊ क्षेेत्र मेें रहने वाले 19 वर्षीय के एक युवक ने अपने दोस्त से शादी न कर पाने का तनाव इतना ले लिया कि उसने आत्महत्या कर ली। वह बीफार्मा का छात्र था और कालेज में एक युवक को दिल दे बैठा था।

रात को वह परिजनों से मिला था, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह फांसी लगा लेगा। सुबह परिजनों ने उसका शव कमरे में लटका देखा। उसके पिता पीथमपुर में काम करते है। पुलिस ने सुसाइड नोट भी उसकेे कमरे से बरामद किया है।

मौत को गले लगाने पहले यह लिखा सुसाइट नोट में

फांसी के फंदे पर झूलने से पहले पांच घंटे तक सुसाइड नोट लिखा। इस समय का जिक्र भी उनसे नोट मेें किया। युवक ने लिखा कि मेेरे दोस्त, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हुं, लेकिन तुम्हे बता नहीं सकता कि मेरी कंडीशन क्या हो रही है। मैने तुमसे रिश्ते सुधारने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहा। मैं तुम्हारे बिना जीना नहीं चाहता। बेटू मैने तुमसे प्रॉमिस किया था , मुझे तुमसे सिर्फ मेरी मौत अलग कर पाएगी। मैंने तुमको ही सबकुछ माना। अभी तक किसी को नहीं पता था कि मैं गे हू। मैने सोचा था कि मैं अपने परिवार से दूर हो जाऊ और अपना एक पाटर्नर खोजकर शादी कर करुंगा, लेकिन मेरा यह सपना, सपना ही रह गया।

मैं अच्छा बेटा साबित नहीं हो सका

सुसाइड नोट में माता और पिता से माफी मांगने के साथ लिखा कि मैं अच्छा बेटा साबित नहीं हो सका। बचपन से लेकर आज तक सिर्फ बोझ बनकर रहा, हो सके तो मुझे माफ कर देना। अब मैं हमेशा के लिए जा रहा हुं मैं मम्मी-पापा और पूरे परिवार से दिल से माफी मांगना चाहता हूं। आपने मुझे बहुत प्यार दिया, लेकिन मैं ही अच्छा बेटा साबित नहीं हो सका। बचपन से लेकर आज तक सिर्फ मैं आप पर बोझ बना रहा।

मिलते है अगले जन्म में

सुसाइड नोट मेें फिर अपने दोस्त को संबोधित करते हुए लिखा कि दोस्त मैं तुम्हें छोड़कर जा रहा हूं, लेकिन हमेशा यह याद रखना कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हुं। मरने के बाद भी मैं तुमसे ही प्यार करता रहूंगा। हो सकते तो मेरी अंतिम क्रिया में आ जाना। फिर मिलते है अगले जन्म में...। मम्मी मेरे जाने के बाद मत रोना, मैं तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं देख सकता। मैैं अपनी मर्जी से मौत को गले लगा रहा हुं। इसके लिए मेरा जिम्मेदार नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म