नाइट सफारी में गए पर्यटकों को एक साथ दिखे तीन बाघ



बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं। सफारी में जाकर प्राकृतिक सुंदरता के साथ बाघों और वन्य प्राणियों को देखने के लिए जंगलों में सैर कर लुफ्त ले रहे हैं। बांधवगढ़  टाइगर रिजर्व के बफर में नाइट सफारी भी चल रही है, जिसमें रविवार को गए पर्यटकों को नाइट सफारी में बाघिन और उसके तीन शावक देखने को मिले। जिसे देखकर पर्यटक उत्साहित हो गए। पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर में सफारी में गए पर्यटकों को बफर वाली बाघिन और उसके तीन शावक दिखे। रात में एक साथ तीन बाघों को देखकर पर्यटक उत्साहित हो गए। सफारी से लौटने के बाद नाइट सफारी में बाघ देखने की चर्चा बनी रही।



धमोखर बफर में दिखती है बाघिन
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर में गए पर्यटकों को बफर वाली बाघिन देखने को मिली बफर वाली बाघिन की उम्र लगभग सात वर्ष है। बाघिन की टैरिटरी धमोखर बफर है । उसके तीन शावक हैं। जिनकी उम्र लगभग दो वर्ष बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म