कोलारस - कोलारस से करीब 15 किमी लुकवासा के समीप स्थित भगवान कपिल मुनि मंदिर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी 06 जनवरी शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा एवं पंचाग पूजन के साथ प्रारम्भ होगा अगले दिन 07 जनवरी को अग्नि स्थापना, हवन एवं प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा मूल पाठ के साथ प्रारम्भ होकर 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन हवन पूर्ण अह्रुति के साथ विशाल भण्डारा 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से देर शाम तक चलेगा।
प्रेस विज्ञाप्ति में जानकारी देते हुये स्वामी 1008 श्री केशवाचार्य जी महाराज ने बताया कि विशाल कलश यात्रा एवं पंचाग पूजन माघ बदी 1 शनिवार दिनांक 07 जनवरी अग्नि स्थापना हवन एवं कथा प्रारम्भ कथा का समय दोपहर 12 बजे से 04 बजे तक पूजन का समय प्रातः 7ः30 बजे से प्रारम्भ श्रीमद् भागवत मूल पाठ प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ हवन प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक गीता पाठ 4ः30 बजे से 5ः30 बजे तक कार्यक्रम स्थल कैलधार भगवान कपिल मुनि आश्रम पर तहसील कोलारस जिला शिवपुरी म.प्र.।
भगवान श्री कपिल मुनि आश्रम कैलधार पर 6 जनवरी को कलश यात्रा का आयोजन होने जा रहा है सभी यजमानो को एक साथ बुला कर बैठक ली गई जिसमें सभी यजमान उपस्थित हुए एवं गुरु जी के आदेशानुसार आगामी श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ पर चर्चा की सभी क्षेत्रवासी भव्य कार्यक्रम में उपस्थित हो एवं कार्य क्रम को सफल बनाएं जय श्री कपिल मुनि महाराज