कोलारस - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की एनआरसी यूनिट में भारतीय रेडक्रॉस के अध्यक्ष एवंएसडीएम ब्रजविहारी श्रीवास्तव ने रेडक्रास सचिव वी.के. गोयल रेडक्रॉस सदस्य ओ.पी. भार्गव, सुरेश जैन, डॉ विवेक शर्मा, डॉ आंनद जैन ने एक दर्जन से अधिक भर्ती नन्ने -मुन्ने वच्चों को गर्म कपडे एवं विस्कुट पैकेट वितरित किऐ इस अवसर रेडक्रॉस अध्यक्ष व्रजविहारी श्रीवास्तव ने कहां मानवीय गतिविधियों को प्रेरित कर मानव पीड़ा को कम किया जा सके रेडकास सोसायटी का मुख्य उद्देश्य कमजोर सामुदायों के लोगों की मदद करना मानव के प्रति सम्मान मित्रता पारस्परिक सभी लोगों के बीच समन्वय स्थापित करना है रेडक्रास संचिव वी० के० गोयल ने सभी चिकित्सको एवं एनआर सी स्टाफ को नई वर्ष की शुभ कामनाऐ दी ।
Tags
Kolaras