शिवपुरी - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. डाकबंगला एवं बाणगंगा उपकेन्द्र से संबंधित फीडरों पर 2 जनवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. डाकबंगला एवं बाणगंगा उपकेन्द्र से संबंधित 11 के.व्ही. न्यूब्लॉक फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक न्यू ब्लॉक, सदर बाजार, टेकरी, वर्तमान शोरूम के आसपास जल मंदिर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक द्वारकापुरी, नमोनगर, ग्वालियर बायपास क्षेत्र, 11 के.व्ही. चीलौद फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, चीलौद, फिजिकल आसपास क्षेत्र तथा 11 के.व्ही. शिवपुरी सिटी फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक शंकर कॉलोनी, कोर्ट रोड, सदर बाजार के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags
shivpuri