नर्मदापुरम जिले के इटारसी स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिलक सिंदूर में शिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये मेला 17 फरवरी से 19 फरवरी तक लगेगा। इस मेले में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने अधिकारियों के साथ यहां की व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर ने मेला समिति के सदस्यों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो सकें इसकी सभी व्यवस्थाएं की जाएं। साथ ही महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हें जोखिम भरे स्थानों पर जाने नहीं दिया जाए। कलेक्टर ने बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए व्यवस्थित ढंग से भीड़ प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर पेयजल, चिकित्सा आदि की भी समुचित व्यवस्था की जाए।
तिलक सिंदूर मेला समिति के अध्यक्ष और एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि तिलक सिंदूर मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेला स्थल पर 230 से अधिक दुकानों का संचालन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार इटारसी राजीव कहार, जनपद सीईओ केसला वंदना कैथल, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment