जंगल में खेर के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी
कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास वन परिक्षेत्र सहायक गणेशखेड़ा बीट क्षेत्र से लेकर ग्राम सोनपुरा, बसाई, मानपुरा में हजारों खेर के पेड़ों की कर दी कटाई ग्रामीणों ने बताया है कि 3 साल से सोनपुरा में जंगल लम्मे हेस्तर से काटा जा रहा है डिप्टी रेंजर को हमने कई बार जानकारी भी दे दी सोनपुरा मे जंगल में खेर के पेड़ों की कटाई हो रही हैं लेकिन डिप्टी रेंजर की मिली भगत से सोनपुरा में हजार पेड़ों को कटाई हो गई है सोनपुरा गणेश खेड़ा की जंगल से राजस्थान को खेर के पेड़ों की परिवहन किया जा रहा है डिप्टी रेंजर ने लाखों रुपए ले देकर जंगल को बर्बाद करवा दिया सोनपुरा, मानपुर, गणेशखेड़ा से लगे हुये जंगल को भी नहीं छोड़ा सैकड़ों बीघा जमीन पर हरे भरे पेड़ों की कटाई कर खेती की जा रही है पिछले 2 साल से अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिससे क्षेत्र के जंगलों में हरे भरे पेड़ों को काटकर मैदानी क्षेत्र बनाने में सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है वन भूमि पर कटे पेड़ों टूट दिखाई दे रहे हैं इसके साथ ही वन भूमि पर कब्जे के लिए भूमाफिया कब्जा करने लगा है तो वही आपसी विवाद भी ग्रामडो में हो रहा है इससे वन विभाग की मिलीभगत की बात बताई जा रही है कई स्थानों पर हजारों पेड़ो कटाई हो रही है सोनपुरा में प्लांटेशन को जंगल में बनाया जा रहा जबकि हजारों बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है विभाग की सांठगांठ से जंगल मे प्लांटेशन बनाया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि 2लाख रुपए लेखर चेख दी है अतिक्रमण बारी जमीन को छोड़ दिया है।
0 comments:
Post a Comment