कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरवारा के पास फोरलेन पर झांसी से कोटा की ओर जा रहा एक सेना का ट्रक सामने से एक रौंग साईड से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया इस हादसे में आर्मी के आधा दर्जन जबान घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है साथ ही 02 जबारों गंभीर घायलों होने के कारण उन्हें मेडीकल काॅलेज रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले थाना तेंदुआ क्षेत्र के ग्राम डेहरवारा फोरलेन से आर्मी की एक बटालियन झांसी से कोटा की ओर जा रही थी रास्ते में ग्राम डेहरवारा के पास फोरलेन पर सामने से रॉंग साईड से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में सेना के ट्रक संचालक का संतुलन बिगड गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया उक्त हादसे में सेना के 05 जबान घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए जिला स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
उक्त हादसे के शिकार हुये आर्मी जबान ओमप्रकाश पुत्र शिवराज उम्र करीब 32 साल, महेश पुत्र नवीन उम्र करीब 29 साल, पाण्डेश्वरी मनी पुत्र राजेन्द्र उम्र 32 साल सहित 02 अन्य घायल जबानों को गम्भीर घायल होने के कारण मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
0 comments:
Post a Comment