कलापथक दल द्वारा ग्राम सलैया में जागरूकता शिविर आयोजित कर महिलाओं को दी जानकारी
शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन तथा सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक एम.के.जैन के मार्गदर्शन में कलापथक दल द्वारा जनपद करैरा के ग्राम सलैया में गत दिवस मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण महिलाओं को आवश्यक जानकारी दी।
कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 23 से 60 वर्ष तक आयु की विवाहित, परित्याक्ता एवं विधवा महिलाओं के फार्म 25 मार्च से भरने का कार्य प्रारंभ होगा। सभी पात्र महिलाएं समग्र आईडी, ईकेवायसी, बैंक खातों की आधार सीडिंग एवं डीबीटी के लिए सहमति पत्र प्रस्तुति का कार्य 24 मार्च तक करवायें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार व्दारा 5 मार्च से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष तक आयु की (आयकरदाता परिवार को छोडकर) महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह शासन व्दारा सीधे उनके खाते में भुगतान किया जावेगा। इस योजना के तहत गांव-गांव व शहरी क्षेत्रों में सभी वार्डाे में विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, पात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना के फार्म भरवाये जायेंगे। इस मौके पर सहायक सचिव अतर सिंह लोधी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा परिहार एवं नीता जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।
0 comments:
Post a Comment