कोलारस - विधानसभा चुनावों में करीब 06 माह का समय शेष बचा है भाजपा से लेकर कांग्रेस के संगठन प्राईवेट एजेंसी से लेकर मीडिया से सर्वे करा रहे है सरकार आगामी चुनावों गम्भीरता से लेते हुये शासकीय एजेंसियों की मदद ले रही है कोलारस विधानसभा चुनाव के 5 मण्डलों में सर्वे का कार्य हमारी मीडिया टीम द्वारा जारी है इसी बीच अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार प्रदेश में स्थिति कुछ भी हो किन्तु कोलारस विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा में गुटवाजी तो कांग्रेस में संगठन टुटने का संकट सभी को दिखाई दे रहा है।
कोलारस विधानसभा चुनाव को लेकर जहां विभिन्न एजेंसियों द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में हमारी टीम द्वारा 30 मई तक विधानसभा के पांचों मण्डलों में सर्वे का कार्य जीतने वाली पार्टी, प्रत्याशी के नाम एवं समाजिक से लेकर अन्य विभिन्न मुद्दों पर लोगो की राय के बाद सर्वे की अंतिम रिपोर्ट सार्वजनिक की जायेगी पांच चरणों में पांच मण्डलों की सर्वे रिपोर्ट हम सब के बीच 1 जून से 30 जून के बीच सार्वजनिक होगी अभी फोन से लेकर व्यक्तिगत लोगो की राय जानने का क्रम जारी है 27 अप्रैल तक जो निष्कर्ष निकलकर सामने आये है जिसमें मतदाता मुख्य मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच मानकर चल रहे है बसपा को मतदाता हमेशा की तरह तीसरे नम्बर पर बता रहे है इस बार का चुनाव दलो के आधार पर नहीं बल्कि प्रत्याशी की जाति और चेहरे के आधार पर लड़ा जायेगा इस बार के चुनाव में लोग भाजपा में गुटवाजी, कांग्रेस में संगठन टूटने के चलते पार्टियों से ज्यादा महत्व प्रत्याशी के चेहरे को सबसे ज्यादा मत देने की बात कह रहे है पांच चरणोें पांच मण्डलों की सर्वे रिपोर्ट 01 जून से 30 जून के बीच हमारे द्वारा जारी की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment