मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

जो मनुष्य अपने कर्मपथ पर चलते हुये श्रृष्टी के बनाये गये नियमों का ध्यान रखते हुये अपने कर्तव्यों पूर्ण करता है वह श्रीकृष्ण का प्रिय होता है - Shri Krishna



प्रभु संकीर्तन - मन मे लौ,ठाकुर तेरी लगी - भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा कि हे पार्थ जो मनुष्य अपने कर्मपथ पर चलकर अपने कर्तव्यों को पूर्ण नही करता वह स्वयं के विनाश के साथ ,सृष्टि चलाने के लिए मेरे बनाये नियमो की भी अवहेलना करता है। और ऐसे मनुष्य कुछ भी पाकर क्रोध  और अहंकार से ग्रसित रहते हैं। किसी मनुष्य का पतन क्रोध और अहंकार के कारण आसानी से हो जाता है। हमे जीवन मे अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए सृष्टि के विधान का पालन करना चाहिए। पढिये कथा। एक ऋषि बूढी मां और लाचार बाप को बिलखता छोड़ कर  तपस्या करने के लिए वन में चले गए| तप के बल पर ऋषि को अहंकार हो गया। तप करने के बाद जब ऋषि उठे तो देखा कि एक कौवा अपनी चोंच में एक चिड़िया का बच्चा दबाकर उड़ रहा है|

ऋषि ने क्रोध से कौवे की ओर देखा| ऋषि की आंखों से अग्नि की ज्वाला टूट पड़ी और कौवा जलकर वही खत्म हो गया|

अपनी इस सिद्धि को देकर ऋषि फूले नहीं समा रहे थे| अहंकार से भरे हुए ऋषि मठ की ओर चल पड़े और रास्ते में ऋषि एक दरवाजे पर जाकर भिक्षा के लिए खड़े हो गए| उनके बार-बार पुकारने पर कोई बाहर नहीं आया तो ऋषि क्रोधित हो गए|

उन्होंने फिर पुकारा, पर इस बार आवाज आई, स्वामी जी ठहरिए, मैं अभी साधना कर रही हूं| जब साधना पूरी हो जाएगी तब मैं आपको भिक्षा दूंगी| अब ऋषि की क्रोध की सीमा पार हो गई थी|

ऋषि क्रोध में आकर  बोले, दुष्टा! तुम साधना कर रही हो या एक ऋषि का अपमान कर रही हो| जानते नहीं कि इस अवहेलना का परिणाम क्या हो सकता है| भीतर से उत्तर आया, मैं जानती हूं आप शाप देना चाहेंगे किंतु मैं कोई कौवा नहीं जो आप के प्रकोप से जलकर नष्ट हो जाऊंगी|

जिसने जीवन भर पाला है, मैं उस मां को छोड़ कर  तुम्हें भिक्षा कैसे दे सकती हूं? ऋषि का सिद्धि का अहंकार चूर चूर हो गया| कुछ देर बाद वह महिला बाहर आई तो ऋषि ने आश्चर्य पूर्वक महिला से पूछा| आप कौन सी साधना करती है जिससे तुम मेरे बारे में सब कुछ जानती हो|

उस महिला ने कहा, महात्मन, मैं अपने पति, बच्चे, परिवार और समाज के प्रति कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करती हूं| सृष्टि के सृजन में मैं परमात्मा की सहायता करके अपने कर्तव्य का पालन कर रही हूँ।यही मेरी सिद्धि है।परमात्मा का चिंतन,मनन,पूजा पाठ हम अपने ग्रहस्थ का पालन करते हुए भी कर सकते हैं।सुन्दर कथाओं के लिए पेज लाइक करें।जय जय श्री राधेकृष्ण जी।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment