महाविधालय प्राचार्य आरएस ठाकुर बुधवार को हुये सेवानिवृत - Kolaras

 


कोलारस - कोलारस महाविधालय में सन् 1987 से प्रॉफेसर के साथ-साथ प्रभारी प्राचार्य के रूप में कोलारस महाविधालय में पदस्थापना से लेकर सेवा निवृत होने तक करीब 36 वर्ष कोलारस महाविधालय में बेदाग नौकरी करने वाले प्रॉफेसर एवं प्रभारी प्राचार्य 31 मई 2023 को सेवा निवृत हुये इस अबसर पर महाविधालय स्टाफ के द्वारा महाविधालय प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित किया जिसमें महाविधालय स्टाफ मौजूद रहा कोलारस महाविधालय में शानदार सेवाऐं देकर हजारों छात्रों के मार्गदर्शक एवं गुरू आरएस ठाकुर के सफलतम् कार्यकाल पर कोलारस के वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव ने उनका दिल से आभार प्रकट किया है इस अबसर पर जानकारी देते हुये महाविधालय कर्मी राहुल त्यागी ने बताया कि दिनाक 31 मई 2023 को शासकीय महाविद्यालय कोलारस में प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदस्थ आरएस ठाकुर सेवा निवृत हुए। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म