कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में हाईवे पर सैंकड़ों की संख्या में आवारा मवेशी घूमते हुये दिखाई दे जायेगे इस समय भीषण गर्मी है चारे एवं पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है गौशालाऐं देख रेख के अभाव में वीरान पड़ी हुई है जिसके चलते आवारा मवेशी किसी भी समय हाईवे पर देखे जा सकते है भूख प्यास एवं दुर्घटनाओं के चलते प्रतिदिन एक दो मवेशी दम तोड़ रहे है प्रशासन को सचेत करने के लिये जनप्रतिनिधियों को आगे आकर गौमाता की सेवा के लिये गौशालाओं की व्यवस्था ठीक प्रकार से करानी चाहिये जिससे भूक प्यास से लेकर गर्मी एवं दुर्घटनाओं में आवारा मवेशी मौत का शिकार न हो पाये वारिश के समय में सांसद द्वारा आवारा मवेशियों को गौ-शाला तक भेजने के लिये कबर ट्रॉली नगर परिषद को भेजी गई थी उसका उपयोग करते हुये एक मात्र सुचारू चलने वाली धर्मपुरा गौ-शाला तक यदि आवारा मवेशियों को पहुंचाने का कार्य जनहित में किया जाये तो आवारा मवेशियों की जान असमय जाने से बच सकती है।