जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने एवं विजली कटौती, बिलो में वृद्धी को लेकर कांग्रेस ने बदरवास - शिवपुरी में किया विरोध प्रदर्शन - Kolaras



कोलारस - शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बदरवास ब्लॉक में शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में बेहताशा बिजली बिलों में वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती के विरोध में एवं शिवपुरी जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने के एवज् में बदरवास कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव दीघोद के नेत्रत्व में शनिवार को बदरवास तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया जिसमें कांग्रेस ने विजली विलों में संसोधन किये जाने की मांग रखी है यदि संसोधन नहीं किया गया तो कांग्रेस आने वाले कुछ समय के अंदर ही एक बड़ा आंदोलन करेंगी ज्ञापन देने वालो में कांग्रेस नेता जितेन्द्र जैन गोटू, रामवीर सिंह यादव सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।



इसी क्रम में शनिवार को शिवपुरी कांग्रेस कमेटी द्वारा बिजली बिलों में वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती के विरोध में तथा जिले को सूखा ग्रस्‍त घोषित करने के एवज् में सौापा ज्ञापन।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में बेहताशा बिजली बिलों में वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती के विरोध में शिवपुरी माधव चौक चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित प्रकाश शर्मा, कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अजीत भदोरिया, भरत रावत सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, कांग्रेस आईटी और सोशल मीडिया, और कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन पदाधिकारी के साथ भ्रष्ट भाजपा सरकार के खिलाफ धरना आंदोलन किया गया जिसमें वरिष्ठ वक्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन समुदाय के सामने रखा और मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में साफ स्वच्छ छवि की कांग्रेस सरकार बनाने का जन समुदाय से आह्वान किया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म