हाइवे किनारे की शासकीय जमीनों पर भू - माफियाओं का कब्जा - Kolaras

खुद के नंबर से लगी राजस्व की जमीन पर किया अतिक्रमण

कोलारस - कोलारस नगरीय क्षेत्र में शासकीय नंबरों पर यहां के माफियाओं ने काफी समय से कब्जा कर रखा है बाहरी लोगो और स्थानीय धनी लोगो ने कई वर्षो पहले से अपने निजी नंबर के साथ ऑनलाइन प्रक्रिया से पहले राजस्व के नंबर पर भी कब्जा कर रखा है नियमानुसार हाईवे से 65 फुट तक दोनो ओर कोई भी अतिक्रमण नहीं किया जा सकता किंतु थाने के सामने, मणिपुरा आयशर ट्रैक्टर एजेंसी के सामने,रेल कॉलोनी,जेल रोड पर राजस्व की जमीन पर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है।

जिसमे समय समय पर चलने वाले अतिक्रमण विरोधी अभियान में भी इन्हे अभयदान दे दिया जाता है किंतु नवीन पदस्थ अधिकारियों की कार्यशैली अतिक्रमण को लेकर सख्त है ऐसे माफियाओं पर भी कार्यवाही की जानी चाइए।

इनका कहना है -
हाइवे किनारे की शासकीय जमीन के चिन्हित नंबरों का माप राजस्व विभाग से कराकर अतिकरण हटाने की कार्यवाही की जायेगी साथ ही माफियाओं पर भी दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी - ब्रजेंद्र यादव एसडीएम कोलारस

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म