शिवपुरी - शिवपुरी में उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षदों ने पहले तो नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका कार्यालय के सामने दंडवत प्रणाम कर चलते हुए लगाए नारे गली-गली में शोर है गायत्री शर्मा चोर है बता दें कि जिन 18 पार्षदों ने बगीचा सरकार हनुमान मंदिर करेरा पर मीटिंग कर कसम खाई थी उन सभी उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षद आज अपना इस्तीफा देने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी उपस्थित नहीं होने के चलते 18 पार्षद ही भजन एवं नारे लगाते हुए धरने पर बैठे और डीएम को सूचित किया गया है वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुरी गायत्री शर्मा पर बना इस्तीफा देने का जबरदस्त दबाव, देखना होगा कि शिवपुरी नगर पालिका के उपाध्यक्ष सहित 18 पार्षदों के इस्तीफे स्वीकार होते हैं अथवा गायत्री शर्मा आने वाले कुछ दिनों में अपना इस्तीफा आल्हा नेताओं के कहने पर देंगी इसका पर्दा हटने में कितना समय और लगता है।
देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के बीच नपा के 17 पार्षद गले में फूल- माला डालकर कोर्ट रोड से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
शहर में कुछ जगह स्थानीय लोगों ने भी फूल माला पहनाई, इसमें उनकी श्रद्धा थी, या फिर पूर्व प्लानिंग..!
चूंकि आज मौसम के मिजाज भी तल्ख हैं, और उमस भरी गर्मी के बीच पैदल चलकर आए पार्षद कलेक्ट्रेट परिसर में आकर पसीना पोंछने लगे।
कलेक्ट्रेट में आने के बाद उन्होंने इस्तीफा देने से पहले मीडिया को अपने बयान देकर बताया कि हमने जो बगीचा सरकार पर कसम खाई थी उसके अनुरूप हम नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को नहीं हटा पाए, इसलिए अपना इस्तीफा देने आए हैं।
पार्षदों के बाद रामजी व्यास ने भी अपने लंबे-चौड़े विचार व्यक्त किए कलेक्ट्रेट में कलेक्टर रविंद्र चौधरी नहीं थे तो फिर एडीएम को इसके लिए सूचित किया गया।
यह पार्षद कलेक्ट्रेट आने से पहले माधव चौक पर स्थित हनुमान मंदिर, और उससे पहले करेरा के बगीचा सरकार में भी इस्तीफा की फोटोकॉपी दे आए हैं।
पार्षदों के चेहरों पर निश्चितता के भाव देखकर आसानी से समझा जा सकता है, कि इस्तीफा देने वाले पार्षद इस बात से आश्वस्त हैं कि उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं होंगे, तथा बाद में वो फिर अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Tags
shivpuri